मंगलवार को भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इस लिस्ट में जाने माने गायक सोनू निगम का भी नाम सामने आया है। वहीं बताया जा रहा है कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भी पद्मश्री से नवाजा जाएगा।
बता दें कि 48 साल के सोनू गायक होने के साथ ही म्यूजिक डायरेक्टर और सेलिब्रिटी जज भी हैं।
उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़ भाषा, उड़िया, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मराठी, नेपाली, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाना गाया है। सोनू निगम ने कई गैर फिल्मी एल्बम भी जारी किए हैं और कुछ हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। सोनू निगम ने 5000 से अधिक गाने गाए हैं उन्हें ‘मॉडर्न रफी’ और “द लॉर्ड ऑफ कॉर्ड्स” के साथ “मेलोडी मास्टर” नाम से भी जाना जाता है।
सोनू निगम को 2003 में आई फिल्म कल हो ना हो गाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें – विद्युत जामवाल ने साझा किया हैरान करने वाला वीडियो