होम वायरल न्यूज़ मैं दुआ करता हूँ कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो...

मैं दुआ करता हूँ कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो जाए – सोनू सूद

408
0
Sonu Sood

हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर, इंसानियत की एक नई मिसाल कायम की है। 

उन्होंने लोगों को न सिर्फ खाना और दवाईयां जैसी सुविधाएं दीं, बल्कि लॉकडाउन की वजह से नौकरी गंवा बैठे लोगों को रोजगार देने और बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा भी उठाया।

अपनी इसी दरियादिली के कारण, आज वह करोड़ों लोगों के चहेते हैं। देश के युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, ऐसे ही एक युवा है अभिषेख जैन।

Sonu Sood

अभिषेक, कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी अंतिम इच्छा अपने आदर्श सोनू सूद से मिलने की थी। जो अब पूरी हो गई है। 

सोनू सूद से मुलाकात के दौरान अभिषेक काफी भावुक हो गए थे और उनके आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहा था।

सोनू सूद (Sonu Sood) के एक फैन उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को सोनू सूद ने भी लाइक और रीट्विट करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपने जीवन में सच में कुछ अच्छा काम किया होगा, जो लोग उन पर इतना प्यार लुटाते हैं। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो जाए।

यह भी पढ़ें – पासपोर्ट रीन्यू नहीं होने के कारण खासी परेशानियों का सामना कर रही हैं कंगना रनौत, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें