होम वायरल न्यूज़ सोनू सूद ने बिहार के सोनू का स्कूल में करवाया एडमिशन

सोनू सूद ने बिहार के सोनू का स्कूल में करवाया एडमिशन

611
0

बिहार के 11 वर्ष के छात्र सोनू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि सोनू ने कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी पढ़ाई में मदद करने की अपील की थी। जिसके बाद बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके मदद के लिए सामने आई है।

बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस गौहर खान ने सोनू की मदद करने की इच्छा जताई थी। अब फिल्म अभिनेत सोनू सूद ने भी सोनू के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर पर बताया कि सोनू का न सिर्फ स्कूल में एडमिशन ही हुआ है, बल्कि हॉस्टल की भी व्यवस्था भी हो गई है।

बता दें कि सोनू सूद कोरोना महामारी के बाद, लोगों के लिए एक मसीहा के रूप में उभरे हैं। सोनू की मदद करने के बाद उनकी एक बार फिर से काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पढ़ाई और रहने की व्यवस्था हो गई है।’

उन्होंने आगे बताया कि सोनू का एडमिशन Ideal International Public School, BIHTA में हुआ है। काम की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर के साथ पृथ्वीराज फिल्म में नजर आने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें