कोरोना महामारी के दौरान बेसहारा लोगों की मदद कर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले फिल्म एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने बीते दिनों छापेमारी की।
विभाग का दावा है कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने 20 करोड़ रुपए की चोरी की। वहीं, इस कार्रवाई के बाद, एक्टर ने खुद को कानून को मानने वाला नागरिक बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दो पार्टियों ने राज्यसभा सांसद बनाने का ऑफप दिया था, लेकिन वह राजनीति से जुड़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे।
सोनू ने आगे बताया कि आईटी डिपार्टमेंट ने जो भी दस्तावेज, विवरण मांगे, उन्होंने वो सारे दे दिए। टीम ने जो भी सवाल पूछा, उन्होंने उसके सारे जवाब दिए। विभाग ने अपना काम किया और उन्होंने अपना। उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई। वह अभी भी डॉक्यूमेंट दे रहा हैं… यह प्रक्रिया का हिस्सा है।’
इससे पहले उन्होंने मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘सब कुछ प्रोसेस में है और सबके सामने है। हमने टीम को पूरी जानकारी दे दी है। वे अपना काम करेंगे और मैं अपना। यदि आप मुझे राजस्थान, गुजरात, पंजाब में बुलाते हैं, तो मैं ब्रांड एंबेसडर भी बन जाऊंगा।’
बता दें कि सोनू के घर पर छापेमारी के बाद लोग दो खेमों में बँट गया है। कई लोग इसे सही बता रहे हैं, तो कईयों ने कहा कि उन्हें जानबूझ कर, छवि खराब करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
बीते दिनों सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है। आपको हमेशा अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं होती ह। वक्त बताएगा। मैंने खुद से पूरी मजबूती और दिल के साथ भारत के लोगों की सेवा करने का वादा किया था। मेरे फाउंडेशन का हर पैसा एक अनमोल जिंदगी को बचाने और जरूरतंदों की मदद में लगा है। इसके अलावा, कई मौके पर, मैंने ब्रांड्स के विज्ञापन की फीस को मानवीय कारकों में लगाने पर बढ़ावा दिया, जिससे हम लोगों की मदद करते रहे।’
यह भी पढ़ें – नेहा कक्कड़ ने ‘डांस दीवाने 3’ में बताया प्रेग्नेंसी का सच!