होम वायरल न्यूज़ सोनू सूद के फैन ने सीने पर गुदवाई उनकी फोटो, जानिए एक्टर...

सोनू सूद के फैन ने सीने पर गुदवाई उनकी फोटो, जानिए एक्टर ने क्या कहा

678
0
Sonu

कोरोना महामारी के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आज उनके देश में करोड़ों दीवाने हैं।

उनके ऐसे ही एक फैन हैं झारखंड के गढ़वा के रहने वाले पप्पू यादव। पप्पू यादव की सोनू सूद (Sonu Sood) के प्रति अपनी दीवानगी का आलम यह है कि उन्होंने अपने सीने पर ही एक्टर का टैटू बनवा लिया है। 

Sonu

इसे लेकर पप्पू कहते हैं कि कठिन हालातों में गरीब और कमजोर लोगों की सहारा बने सोनू सूद उनके लिए भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें ट्यूमर हुआ तो उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। तब उन्होंने मुंबई जाकर सोनू भैया से मदद की अपील की। उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया और करीब नौ लाख खर्च कर, मेरी जान बचाई। अपने घर में रखा और ढेरों प्यार दिया। उनके कर्ज को उतारने के लिए कुछ भी करना कम है। वह अपने सीने पर उनका टैटू बनवा कर, अपने जीवन को उनके नाम पर समर्पित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने सोनू सूद का जन्मदिन भी मनाया था और उनसे वीडियो कॉलिंग पर बात भी की। उन्हें अपने पूजा घर में सोनू सूद की एक तस्वीर भी लगाई है, ताकि अपने जान बचाने वाले की वह रोज दिन पूजा कर सकें। अपने फैन के सीने पर अपनी तस्वीर देख सोनू सूद भी काफी भावुक हो गए और उन्होंने लिखा, “पप्पू भाई काहे”। उनके इस लाइन को फैन्स को पसंद कर रहे हैं। बता दें कि सोनू जल्द ही आचार्य फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा चिरंजीवी, रामचरण और पूजा हेगड़े जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।

यह भी पढ़ें – कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ के साथ शेयर किया स्पेशल वीडियो, इंटरनेट पर हो रहा तेजी से वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें