होम मनोरंजन अक्षय की सूर्यवंश ने 23वें दिन कमाए इतने करोड़

अक्षय की सूर्यवंश ने 23वें दिन कमाए इतने करोड़

1053
0

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का जलवा 23वें दिन भी जारी रहा। बता दें कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुँच गई है। 

माना जा रहा है कि फिल्म ने 23वें दिन 1 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 186 करोड़ के पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि बीते 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर ‘सूर्यवंशी’ ने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

‘सूर्यवंशी’ देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर जारी हुई है, जबकि वर्ल्डवाइड इसे 5200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो रोल भी है। फिल्म में अक्षय एक एटीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आए।

यह भी पढ़ें – सत्यमेव जयते 2 की कमाई में गिरावट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें