होम बॉलीवुड Sooryavanshi ने दो दिनों में ही कमाए 50 करोड़ रुपए

Sooryavanshi ने दो दिनों में ही कमाए 50 करोड़ रुपए

424
0

सुपरस्टार अक्षय कुमार और कैटरीना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। 

‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) फिल्म में पहले दिन 26 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की और दूसरे दिन भी कमाल करते हुए 24.5 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म ने पहले दो दिनों में ही 50 करोड़ के आँकड़े को पार कर लिया। उम्मीद है कि रविवार को कमाई और बढ़ेगी। 

बता दें कि फिल्म को भारत में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं  विदेश में, 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं।

इसके अलावा फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी हैं।

यह भी पढ़ें – लंबे वक्त के बाद धूम मचाएगी कृति और टाइगर की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें