होम वायरल न्यूज़ बंगाल टाइगर सौरव गांगुली के जीवन पर बन रही है फिल्म, रणबीर...

बंगाल टाइगर सौरव गांगुली के जीवन पर बन रही है फिल्म, रणबीर कपूर निभा सकते हैं मुख्य भूमिका

491
0
Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लबाज और महान कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म में उनकी भूमिका को कौन अदा करेगा, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनके किरदार को सुपरस्टार रणबीर कपूर निभा सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के जीवन पर फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा जल्द ही कपिल देव और मिताली राज के ऊपर फिल्म रिलीज होने वाली है।

अब खबर है कि एक दौर में बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के जीवन पर एक बायोपिक बनने वाली है, जिसके लिए दादा ने अपनी हरी झंडी दिखा दी है। 

Sourav Ganguly

यह फिल्म वियकॉम बैनर के तहत बनेगी। फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। लेकिन, इस विषय में जल्द ही ऐलान किया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी को अभी लिखा जा रहा है और प्रोडक्शन हाउस ने गांगुली के साथ कई मुलाकातें की है। 

पहले बताया जा रहा था कि शायद ऋतिक रोशन फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करेंगे, क्योंकि वह गांगुली के पसंदीदा एक्टर हैं। लेकिन, कहानी को देखते हुए रणबीर को लगभग फाइनल कर लिया गया है।

बता दें कि गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें – तब्बू ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, पहली फिल्म को याद कर हुईं इमोशनल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें