होम बॉलीवुड स्त्री 2 और भेड़िया 2 को लेकर बड़ा अपडेट

स्त्री 2 और भेड़िया 2 को लेकर बड़ा अपडेट

859
0

हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. एक खबर के मुताबिक यह फिल्म 31 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है. 

बता दें कि ‘स्त्री’ में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी. फिल्म की सफलता के बाद से ही फिल्म मेकर्स इसका सीक्वल ‘स्त्री 2’ बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. हालांकि फिल्म को लेकर लंबे समय से कोई नया अपडेट सामने नहीं आया था, लेकिन अब राजकुमार रॉव ने अपनी इस फिल्म के लेकर जो अपडेट दिया है उसे जानने के बाद फैंस जरूर खुश हो जाएंगे. 

वहीं कॉमेडी-हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ पर्दे पर बीते साल  24 नवंबर को रिलीज हुई थी. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्मेंस दी थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. ओटीटी दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म 21 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. 

अभी तक फिल्म की रिलीज डेट तो नहीं बताई गई है पर फिल्म का दूसरा भाग ‘भेड़िया 2’ जल्द ही रिलीज हो सकता है. फिल्म से जुड़ी अभी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें