होम बॉलीवुड सुहाना ने शेयर की सीक्रेट डायरी

सुहाना ने शेयर की सीक्रेट डायरी

315
0

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान जल्द ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली है. बता दें कि उनकी इस फिल्म का नाम ‘द आर्चीज’ होगा. इस फिल्म में उनके अलावा खुशी कपूर, अगस्त्या नंदा जैसे नवोदित कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को जोया अख्तर निर्देशित करने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 

इसी बीच सुहाना ने एक सीक्रेट डायरी का फोटो शेयर किया है. फिल्म रिलीज के पहले एक्ट्रेस ने अपने पापा शाहरुख खान की दी गई एक सीक्रेट डायरी शेयर की है. शाहरुख खान ने अपनी लाड़ली सुहाना को एक्टिंग सिखाने के लिए एक डायरी लिखकर दी है, जिसे सुहाना ने आज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये डायरी शाहरुख साल 2014 से लिख रहे हैं. जिसे साथ उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है.

सुहाना खान ने तस्वीरों के जरिए अपनी डायरी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. डायरी के पहले पन्ने पर सुहाना खान का नाम लिखा हुआ है और नीचे ये बताया गया है कि पापा ने लिखी है. तस्वीरों में नजर आ रही डायरी पर लिखी डेट के जरिए ये पता चल रहा है कि शाहरुख ये डायरी साल 2014 से लिख रहे हैं. जिसके जरिए वो सुहाना को एक्टिंग के गुण सिखा रहे हैं. वहीं अपनी फिल्म की रिलीज के पहले इसी खास डायरी के कुछ पन्ने सुहाना ने शेयर किए हैं. इसे शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मंगलवार की प्रेरणा.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें