होम बॉलीवुड किंग खान की बेटी सुहाना जल्द करेगी अपना बॉलीवुड डेब्यू

किंग खान की बेटी सुहाना जल्द करेगी अपना बॉलीवुड डेब्यू

502
0
Suhana Khan

हिन्दी फिल्मों के बादशाह (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की बेटी जल्द ही अपना डेब्यू करने जा रही है। बता दें कि फिल्मों में काम न करने के बावूजद सुहाना अपने बेबाक अंदाज के कारण अक्सर खबरों में बनी रहती हैं और उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

लेकिन, सुहाना खान (Suhana Khan) के फैन्स की ख्वाहिश जल्द ही पूरे होने वाली है, क्योंकि मशहूर फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने सुहाना को लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है।

बताया जा रहा है कि जोया इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची (Archie) पर हिन्दी फिल्म बनाने वाली हैं और इसके लिए सुहाना उनकी पहली पसंद हैं। हालांकि, अभी तक इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Suhana Khan

बता दें कि आर्ची कुछ ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो कहीं घूमने जाते हैं और खूब मजे करते हैं। इस फिल्म जोया द्वारा दो स्टार किड को लांच करने की चर्चा है। 

खबर है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले  ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ नाम के एक शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी है, जिसमें उनकी एक्टिंग स्किल को लोगों द्वारा खूब सराहा गया था। 10 मिनट की इस फिल्म को थियोडोर गिमेनो ने निर्देशित किया था।

यह भी पढ़ें – करीना का छोटा बेटा जहांगीर भी है ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म का हिस्सा, जानिए कैसे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें