होम मनोरंजन धर्मेंद्र के घर फिर बजने वाली है शहनाई

धर्मेंद्र के घर फिर बजने वाली है शहनाई

935
0

धर्मेंद्र के घर में एक बार फिर से बैंड-बाजा और बारात वाला मौहाल देखने को मिल रहा है. करण देओल की शादी के बाद अभ इस में एक और शादी होने जा रही है जिसकी जश्न में पूरा परिवार डूबा नजर आ रहा है. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की नातिन और सनी-बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. निकिता की शादी मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में हो रही है, जहां पूरा देओल परिवार पहुंच चुका है. उदयपुर की खूबसूरत अरावली की पहाड़ियों से घिरे ताज अरावली रिसॉर्ट में इस शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. जहां बीते दिनों निकिता की मेहंदी सेरेमनी का कार्यक्रम था, वहीं आज हल्दी और संगीत सेरेमनी थी, जिसकी कुछ झलकियां हाल ही में अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

अभय देओल ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक-एक करके पूरे देओल परिलार की झलक दिखाते हैं. सबसे पहले अभय देओल परिवार की नई-नवेली बहू यानी की सनी देओल की बहू द्रिशा आचार्य और करण देओल की झलक दिखातेहैं. इसमें  द्रिशा ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके बाद अभय परिवार के अन्य लोगों के साथ भी पोज देते हुए नजर आते हैं. 

इसके बाद अभय को सनी पाजी के साथ देखा जाता है. इस दौरान सनी देओल ग्रे कलर का सूट-बूट पहने चश्मा लगाए काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं. सनी के बाद अभय बाॅबी का लुक भी फैंस को दिखाते है. इस दौरान बाॅबी ब्लड रेड कलर का कुर्ता पहने काफी हाॅट दिख रहे हैं. इस वीडियो में पूरा देओल परिवार जश्न के मूड में दिखाई दे रहा है. सबके चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें