हिन्दी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि उनका जन्म 19 अक्टूबर 1957 को महान अभिनेता धर्मेंद्र और पूजा देओल के यहाँ हुआ था.
1982 में अमृता सिंह के साथ फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू करने वाले सनी देओल ने सौ से अधिक फिल्मों में काम किया और खूब कमाई भी की और आज भी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.
सनी देओल पर्दे पर जितने दबंग नजर आते हैं, निजी जीवन में उतने ही शांत रहने वाले इंसान हैं. फैमिली मैन सनी के जन्म के समय धर्मेंद्र ने उनका नाम अजय सिंह देओल रखा था. फिल्मी दुनिया में आने के बाद सनी नाम मिला. अपने शानदार अभिनय की वजह से सनी को दो बार फिल्मफेयर और दो बार नेशनल पुरस्कार मिल चुका है. धर्मेंद्र काफी बुजुर्ग हो गए हैं लेकिन सनी अक्सर अपने पिता को लेकर उन्हें वेकेशन पर जाते हैं, इतना ही नहीं अपने पिता के साथ काफी वक्त भी बिताते हैं. हाल ही में एक्टर की रिलीज हुई फिल्म ‘चुप’ ने भी अच्छा कारोबार किया है. चलिए बताते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं धरम पुत्र सनी देओल.
‘दामिनी’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘घायल’, ‘गदर’ जैसी हिट फिल्में देने वाले सनी देओल ने पर्दे के पीछे यानी फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाया. फिल्म इंडस्ट्री में सफल पारी खेलने के बाद सनी राजनीतिक गलियारों में भी सक्रिय हैं. साल 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद चुने गए.