होम बॉलीवुड डिंपल कपाड़िया से मिले सनी देओल

डिंपल कपाड़िया से मिले सनी देओल

1048
0

बॉलीवुड स्टार सनी देओल ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों में की तैयारियों में लगे हुए. सोशल गैदरिंग्स से हमेशा दूर रहने वाले एक्टर सनी देओल, इन दिनों कई इवेंट्स में भी देखे जा रहे हैं. हाल में ही उनका एक वीडियो सामने आया है, जो आपको भी हैरान करेगा. सामने आए इस वीडियो में सनी देओल किसी से छिपते-छिपाते मिलने पहुंचे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये शख्स आखिर है कौन, जिससे ढ़ाई किलो के हाथ वाले सनी देओल भी ऐसे मिलने पहुंछे? ये शख्स कोई और नहीं बल्की बी-टाउन की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया हैं. 

हाल में ही दोनों को मुंबई में स्पॉट किया गया है. दोनों एक ही बिल्डिंग से बाहर आते स्पॉट किए गए. दोनों मीडिया से नजरे चुराते हुए बिल्डिंग से बाहर आए और अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए . सनी देओल का ने बेज टी-शर्ट के साथ बेज ट्राउजर, सिर पर टोपी और व्हाइट शूज पहने थे. वहीं एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने ऑल ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. दोनों ने पैपराजी से बात किए बिना ही गाड़ी का रुख किया. एक बार फिर दोनों की गुपचुप मुलाकात ने सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है. वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘अफेयर चालू है दोनों का’, वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘फिर से दोनों की गुपचुप मुलाकातें होने लगी हैं.’

बता दें, दोनों को हाल में ही साथ देखा गया था. ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद डिंपल कपाड़िया फिल्म देखने पहुंची थीं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने सनी देओल की ही ब्लैक कैप लगाई थी, जिसे वो फिल्म प्रमोशन्स के दौरान पहने थे. इसके बाद भी दोनों को साथ एक बिल्डिंग में जाते देखा गया था, इस बार दोनों के साथ सारा अली खान की मम्मी और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भी थी. अब एक बार फिर दोनों को चोरी-छिपे मुलाकात करते देखा गया है. ये मुलाकात किस वजह से हुई है, ये कह पाना मुश्किल है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें