होम टेलीविजन Super Dancer 4 के सेट पर फूट-फूटकर रोने लगीं फराह खान, जानिए...

Super Dancer 4 के सेट पर फूट-फूटकर रोने लगीं फराह खान, जानिए क्यों

445
0
Super Dancer 4

डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के लिए काफी यादगार बन गया है, क्योंकि इस बार सभी प्रतिभागी उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं। 

इस दौरान, सेट पर ‘पहला नशा’ गाने पर अर्शिया (Arshiya) और अनुराधा (Anuradha) के डांस को देख कर काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आँखों से आँसू छलक पड़े। 

Super Dancer 4

बता दें कि रविवार को ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) के सेट पर ‘टीचर्स डे स्पेशल’ एपिसोड का आयोजन किया गया, जिसमें फराह खान (Farah Khan) को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान प्रतिभागियों ने उनके कुछ सुपरहिट गानों पर डांस करके उन्हें एक शानदार ट्रिब्यूट दिया और वह बार-बार इमोशनल होते नजर आईं।

इसे लेकर सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें फराह को काफी इमोशनल देखा जा सकता है और वह अपने आंसू पोछते हुए कहती हैं, ‘मुझे माफ कीजिएगा, मैं इमोशनल हो गई हूं, लेकिन बात यह है कि गीता और मुझे तारीफ सुनने की आदत नहीं है। लेकिन जिस तरीके से आपने मेरे सफर को दिखाया, उसे देख अचानक मुझे महसूस हुआ कि मैंने अपनी जिंदगी में कुछ किया है।’

यह भी पढ़ें – सैम बहादुर फिल्म में फातिमा सना शेख की एंट्री, विक्की कौशल के साथ निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें