होम बॉलीवुड फिर से रिलीज होगी सुशांत की यह फिल्म

फिर से रिलीज होगी सुशांत की यह फिल्म

446
0

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. लेकिन वर्ष 2020 में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. इसी बीच खबर है कि उनकी 2016 में आई सुपरहिट फिल्म  एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर 12 मई को भारतीय सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है. 

इसे लेकर डिज़्नी स्टार के हेड-स्टूडियोज़ बिक्रम दुग्गल ने कहा, “इस री-रिलीज़ का उद्देश्य देश भर में अपने प्रशंसकों को बड़े पर्दे पर क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को फिर से जीने का एक और मौका देना है.” नीरज पांडे द्वारा निर्देशित, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, भूमिका चावला और अनुपम खेर हैं. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में फिर से रिलीज होगी.

सुशांत सिहं राजपूत ने बॉलीवुड में साल 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. सुशांत ने ‘पीके’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी की थी. सुशांत ने फिल्म ‘सोनचिरैया’ ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड’में भी काम किया था. इस फिल्म से वह रातोंरात सभी के फेवरेट बन गए थे. फिल्म में धोनी का किरदार निभाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने कई महीनों तक क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी. सुंशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद उनके आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें