होम बॉलीवुड छिछोरे को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद, सुशांत की बहन ने लिखा...

छिछोरे को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद, सुशांत की बहन ने लिखा भावुक पोस्ट, पढ़ें

543
0
Sushant Singh

सिनेमा जगत में काफी कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म छिछोरे को हाल ही में, 67वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार के दौरान बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की यह फिल्म 2019 में आई थी। इस फिल्म को सम्मानित किए जाने के बाद उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के बीच खुशी का माहौल है। इस कड़ी में, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह अपने भाई पर गर्व महसूस करती हैं।

Sushant Singh

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “छिछोरे को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भाई, मुझे पता है कि आप देख रहे हैं। लेकिन, काश आप इसे हासिल करने के लिए वहाँ होते। एक दिन भी ऐसा नहीं होता है, जब मैं आप पर गर्व महसूस नहीं करती हूँ।”

श्वेता के इस भावुक पोस्ट पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग उन्हें हिम्मत भी दे रहे हैं। बता दें कि छिछोरे फिल्म 2019 में आई थी। फिल्म नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी थी और इसमें सुशांत के अलावा, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और ताहिर राज जैसे कलाकार मौजूद थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी सफल रही थी।

यह भी पढ़ें – आमिर खान को हुआ कोरोना, होम क्वारंटाइन हो कर रहे सभी नियमों का पालन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें