होम बॉलीवुड शुरू हुई तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर की शूटिंग, एक्ट्रेस ने शेयर...

शुरू हुई तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर की शूटिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की PHOTO

490
0
Taapsee Pannu

बालीवुड एक्ट्रेस (Taapsee Pannu) तापसी पन्नू अब एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करते नजर आएंगी। तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है। जिसका नाम ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ (Outsider Films) रखा गया है। अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ब्लर (Blurr) की शूटिंग एक निर्माता के रूप में  शुरू कर दी है। आज उन्होंने नैनीताल से मुहूर्त की तस्वीरें साझा की है।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने 15 जुलाई को फिल्म की घोषणा करते हुए फिल्म ब्लर के पहले पोस्टर को शेयर किया था और मुहूर्त शॉट को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, “यह निश्चित रूप से एक उज्ज्वल और नई शुरुआत है #Blurr का पहला शेड्यूल शुरू होता है और हम रोमांचित और खुश हैं!”

 

Taapsee Pannu

ब्लर (Blurr) को आंशिक रूप से नैनीताल (Nainital) की माल रोड और रूसी बाईपास की पुरानी इमारतों में शूट किया जाएगा। इसके अलावा भीमताल, भवाली सत्तल और मुक्तेश्वर जैसी जगहों पर कुछ सीन की शूटिंग होगी। गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) फिल्म में तापसी के पति की भूमिका निभाएंगे ।

ब्लर (Blurr) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “आपने यह सब नहीं देखा। अभी तक! #Blurr #AjayBahl #PawanSony @zeestudiosofficial #OutsidersFilms @echelonproduction @itsvishalrana @pranjalnk @manavdurga (sic)।”

बता दें कि ब्लर (Blurr) फिल्म को अजय बहल द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जो अपनी फिल्म आर्टिकल 375 बनाने के लिए जाने जाते हैं। पवन सोनी और अजय बहल द्वारा लिखित, ब्लर एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।

यह भी पढ़ें – दूसरी बार माँ बनने वाली है नेहा धूपिया, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें