गुरुवार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पति पर पत्नी के बलात्कार के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि कानूनी तौर पर पत्नी के साथ बलपूर्वक या उसकी इच्छा के खिलाफ यौन संबंध या यौन क्रिया बलात्कार नहीं है। कोर्ट ने अपने फैसले में आगे कहा कि इस कानून के तहत पत्नी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। कोर्ट ने इस फैसले की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है और लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इस कड़ी में, हिन्दी फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इस फैसले से नाराजगी जताई है।
इस विषय में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने ट्विटर पर लिखा, ‘अब बस ये ही सुनना बाकी था’। उनके अलावा मशहूर गायिका सोना मोहापात्रा भी इस फैसले से काफी नाराज हैं और उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘इसे पढ़ कर मुझे लग रहा है कि मैं बीमार हूँ। इस फैसले को लेकर मैं अपनी नाराजगी शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूँ।’
बता दें कि इस फैसले को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस एनके चन्द्रवंशी की पीठ ने राज्य के बेमेतरा जिला की एक महिला के मामले में सुनाया है। उक्त महिला ने अपने पति पर जबरदस्ती सेक्स करने का मामला दर्ज कराया था। साथ ही, महिला ने दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद, सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ उसके पति ने हाई कोर्ट में अपील की थी।
यह भी पढ़ें – बिग बॉस 12 के इस कंटेस्टेंट को डेट कर रहीं जरीन खान