होम बॉलीवुड तब्बू ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, पहली फिल्म को...

तब्बू ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, पहली फिल्म को याद कर हुईं इमोशनल

576
0
Tabu

हिन्दी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार तब्बू (Tabu) ने अपने फिल्मी कैरियर के 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर वह अपनी पहली फिल्म को याद कर काफी भावुक हो गई।

बता दें कि तब्बू (Tabu) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1991 में तेलुगू फिल्म ‘कूली नं 1’ के जरिए की। इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में उनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती थे और पर्दे पर यह फिल्म हिट साबित हुई।

फिल्म इंडस्ट्री में इतना लंबा समय बिताने के मौके पर अभिनेत्री ने अपने सभी फैन्स के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस विषय में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह जानकार विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी पहली फिल्म के 30 साल पूरे हो गए हैं। यह उन्हें काफी गौरवान्वित करता है। उन्हें यह मौका देने वाले सभी फिल्म निर्माताओं का धन्यवाद। 

Tabu

बता दें कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में तीन साल काम करने के बाद, तब्बू ने ‘विजयपथ’ फिल्म के जरिए अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन थे। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी और यह सुपरहिट साबित हुई। 

इसके बाद उन्होंने माचिस, साजन चले ससुराल, हम साथ-साथ हैं, हेरा फेरी, विरासत, अस्तित्व, चांदनी बार, मकबूल, चीनी कम, हैदर, दृश्यम, गोलमाल अगेन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। 

वह जल्द ही ‘भूल भुलैया 2’ में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन जैसे कलाकार भी उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें – हेयर स्टाइल को लेकर साधना और राज कपूर के बीच हो गया था झगड़ा, वर्षों तक नहीं की एक-दूसरे से बातचीत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें