होम बॉलीवुड ‘व्हाइट’ में 20 वर्षों के बाद फिर से दिख सकती है तब्बू...

‘व्हाइट’ में 20 वर्षों के बाद फिर से दिख सकती है तब्बू और महेश मांजरेकर की जोड़ी!

463
0

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री तब्बू (Tabu) और महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) जल्द ही एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं। दोनों 20 साल पहले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘अस्तित्व’ (Astitva) में साथ नजर आए थे। 

बताया जा रहा है कि तब्बू (Tabu) और महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ‘व्हाइट’ (White) फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं। जिसे महेश की निर्देशित करने वाले हैं। 

खबरों के मुताबिक फिल्म में एक विधवा मुख्य नायिका होगी। फिलहाल फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम काम चल रहा है और अगले साल गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 

बता दें कि महेश इन दिनों सलमान खान और आयुष शर्मा के साथ  ‘अंतिम’ फिल्म की रिलीज की तैयारी में हैं। फिल्म को अक्टूबर या नवंबर में रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म मराठी हिट फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ का हिन्दी रीमेक है। वहीं, तब्बू अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – दो पार्टियों ने राज्यसभा एमपी बनाने का प्रस्ताव दिया था, मैंने मना कर दिया: सोनू सूद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें