होम बॉलीवुड ‘तड़प’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं सुनिल शेट्टी के लाडल अहान,...

‘तड़प’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं सुनिल शेट्टी के लाडल अहान, ट्रेलर जारी

544
0

बुधवार को लोकप्रिय फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘तड़प’ (Tadap) के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जो फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के कई हस्तियों को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि यह रोमांटिक ड्रामा सिनेमाघरों में रिलीज होगी है और फिल्म में दिग्गज एक्टर सुनिल शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतारिया नजर आने वाली है।

‘तड़प’ (Tadap) के ट्रेलर में अहान काफी निडर भूमिका में नजर आ रहे हैं, तो तारा एक अनकन्वेंशनल किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म के संगीत को प्रीतम ने दिया है। 

फिल्म में तारा रमीसा के रूप में नजर आएंगी, तो अहान ईशान के रूप में। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने मिलकर बनाया है। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल 3 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म 2018 में आई तेलुगू फिल्म ‘आरएक्स 100’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – ‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ का टीजर जारी, जानिए क्या है कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें