होम बॉलीवुड जेह और तैमूर के क्यूटनेस ने जीता लोगों का दिल

जेह और तैमूर के क्यूटनेस ने जीता लोगों का दिल

1187
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती हैं. बता दें कि उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. 

अब दोनों का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे अपनी नैनी की गोद में सवार नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में आप देखेंगे कि जेह अपने सिर पर बार-बार मार रहा है, वहीं दूसरे में छोटी सी नैनी की गोद में तैमूर है. दोनों ही तुषार कपूर के बेटे की जन्मदिन की पार्टी अटेंड कर के घर जा रहे हैं. वीडियो में वैसे तो दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं. कई लोग इन्हें कपूर फैमिली से कंपेयर कर रहे हैं वहीं कई लोग कह रहे हैं कि ये पापा सैफ की तरह लग रहे हैं. 

वहीं कई लोगों ने तैमूर को ट्रोल भी किया. लोगों ने कहा कि खुद घोड़े जैसा हो गया है और नैनी की गोदी में सवार है. एक ने लिखा कि जितना बड़ा खुद है उतनी बड़ी नैनी है, जो चल भी नहीं पा रही. एक ने पुराने किस्से से रिलेट करते हुए लिखा कि इसका मूड आज ऑफ है, वरना ये मीडिया को गाली देता है.  एक ने तो नैनी के लिए चिंता जाहिर की और लिखा कि पतली दुबली लड़की गोद में उठाकर चल रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें