होम टेलीविजन क्या इन दो कलाकारों ने कर ली सगाई?

क्या इन दो कलाकारों ने कर ली सगाई?

1030
0

 मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता और राज अनदकट की सगाई की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। सुबह से ही ऐसी खबरे आ रही है कि मुनमुन दत्ता और राज अनदकट ने अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में गुपचुप सगाई कर ली है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई हर तरफ बवाल मच गया। लोकिन अब हाल ही में इस खबर पर टप्पू यानी की राज अनदकट ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए क्या सचमुच टप्पू और बबीता की सगाई हुई है या ये खबरें महज एक अफवाह है।

दरअसल, हाल ही में राज अनदकट के इंस्टा पर उनकी टीम की ओर से एक पोस्ट शेयर कर इस खबर के पीछे की सच्चाई बताई गई है। राज अनदकट की टीम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘सभी को नमस्कार, मैं स्पष्ट कर दूं कि जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और बेबुनियाद हैं। टीम राज अनदकट।’ अब राज अनदकट के इस पोस्ट से ये तो साफ हो गया कि बबीता जी और टप्पू की सगाई की खबरे महज एक अफवाह है। वहीं राज से पहले मुनमुन दत्ता ने भी एक इंटरव्यू के जरिए इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। मुनमुन ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। एक्ट्रेस ने गुस्सा जताते हुए कहा कि ना ही वो इस पर किसी तरह से बात करना चाहती हैं और ना ही अटेंशन देना चाहती हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें