होम बॉलीवुड TBMAUJ ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

TBMAUJ ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

482
0

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ने तीसरे दिन सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन किया है. इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट लोगों को पसंद आ रही है. ऐसे में अब ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी उम्मीद से अच्छा कलेक्शन कर दिखाया है. शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म को वैलेंटाइन वीक और साथ ही वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. यहां जानें फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन क्या है?

फिल्म TBMAUJ ने पहले दिन भारत में 6.5 करोड़ रुपय की कमाई की. दूसरे दिन शनिवार को 9.50 करोड़ की कमाई कर ली है. Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार,’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने तीसरे दिन 10.50 का बिजनेस किया है. शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से महज 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की.

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को रविवार, 11 फरवरी 2024 को कुल मिलाकर 24.65% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. निर्माता दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में हैं. दोनों को पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते देखा जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें