होम टेलीविजन मशहूर टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने बेटे आरव के साथ शेयर किया...

मशहूर टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने बेटे आरव के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, देखें

638
0
Anita Hassanandani

टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने बेटे आरव के साथ एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इस वीडियो में बेटे आरव के साथ सोफे पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इसमें वह अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं और उनका बेटा गोद में सो रहा है। 

Anita Hassanandani

उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “कौन कहता है न्यू बॉर्न बेबी आराम करने नहीं देते हैं। देखिए, मैं और मेरा बेबी चिल कर रहे हैं।”

उनके इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है और इसे अभी तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 

बता दें कि अनिता हसनंदानी ने ये हैं मोहब्बतें, कव्यांजली, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसम से जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। इसके अलावा वह कृष्णा कॉटेज, कुछ तो है, कोई आप सा, ये दिल जैसे कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – महानायक अमिताभ बच्चन ने दी बेटी श्वेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले – बेटियाँ सबसे अच्छी होती हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें