होम टेलीविजन Bigg Boss 15 में निशांत भट्ट बने फराह खान के फेवरेट, कहा...

Bigg Boss 15 में निशांत भट्ट बने फराह खान के फेवरेट, कहा – तू एडाप्ट कर लेगा

434
0

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में दर्शकों को हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। शो के हालिया एपिसोड के दौरान डायरेक्टर फराह खान विशेष अतिथि के तौर पर नजर आईं।

इस दौरान फराह ने प्रतिभागियों को एक मजेदार टास्क करने के लिए दिया। उन्होंने घरवालों से कहा कि शो में अपने योगदान के मुताबिक वे खुद को नंबर दें और उन नंबरों के हिसाब से अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो जाएं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले के सीजन दौरान जहां प्रतिभागियों को खुलकर सामने आने में काफी समय लगा था। वहीं बिग बॉस 15 में दूसरे दिन से ही घर के सदस्य लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) की खूब तारीफ की और कहा, “मैं निशांत को 7 वें नंबर पर रख रही हूं, हालांकि मुझे पता है कि आप अनुकूल होंगे” जिस पर निशांत ने कहा “यहाँ थोड़ा अलग है मैम।” जिस पर फराह ने जवाब दिया “हां अलग है थोड़ा, लेकिन तुम एडाप्ट कर लोगे, मुझे आप पर पूरा भरोसा है, कोरियोग्राफर रॉक।”

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के दौरान भी निशांत काफी चर्चा में रहे थे और बिग बॉस 15 में भी उनकी गिनती सबसे चालाक प्रतिभागी के रूप में हो रही है। शो में उनके फैन्स का दायरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Sooryavanshi के पहले गाने में अक्षय के साथ अजय और रणवीर दिखाएंगे अपना जलवा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें