होम टेलीविजन बिग बॉस 15 में एन्ट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को पहले पार...

बिग बॉस 15 में एन्ट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को पहले पार करनी होगी ये कठिन चुनौती

443
0
Bigg Boss

बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का आगाज हो चुका है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और फैन्स का खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है।

इसी बीच निर्माताओं ने जल्द ही कलर्स टीवी पर आने वाले बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के एक प्रोमो को जारी कर दिया है। जिससे लग रहा है कि  बिग बॉस 15 के घर में पैर रखने से पहले कंटेस्टेंट्स को एक जंगल पार करना होगा। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, “संकट में जंगल, फैलेगा दंगल पे दंगल! क्या आप बिग बॉस 15 के लिए तैयार हैं?”

Bigg Boss

इस वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान को एक बोलने वाले पेड़ के पास बैठे देखा जा सकता है। इस पेड़ को वह ‘विश्वसुन ट्री’ कह कर पुकारते हैं। वहीं, रेखा की आवाज द्वारा सलमान का स्वागत किया जाता है और वह बताती हैं कि वह पिछले 15 वर्षों से उनका इंतजार कर रही हैं।

फिर सलमान ने कहा, “मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ विश्वसुन ट्री, लेकिन बिग बॉस का घर यहीं कहीं था, कहीं दिख नहीं रहा है।” ट्री ने जवाब में कहा, “इस बार घर वालों को पहले ये जंगल करना होगा पर, फिर जाकर खुलेंगे बिग बॉस के द्वार।”

इसके बाद सलमान कहा, “आप सभी को बहुत हंसी आएगी क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किल समय होगा।” उन्होंने इसे एक पंचलाइन के साथ खत्म किया, “संकट-ए-जंगल, फैलेगा दंगल पे दंगल।”

यह भी पढ़ें – जब कोरियोग्राफर के डांटने पर रो पड़ी थीं कृति सेनन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें