होम टेलीविजन फिर सुर्खियों में बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और तेजस्वी...

फिर सुर्खियों में बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश

511
0

बात बिग बॉस के घर की जैसा कि सभी जानते हैं बिग बॉस का 15वां सीजन शुरू हो चुका है और शुरुआत से ही चर्चाओं में बना हुआ है. हमेशा की तरह इस बार भी बिग बॉस 15 के घर पर बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगा है. बिग बॉस 15 की शुरुआत से ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को सभी घर वालों ने पसंद किया है, पर जैसे-जैसे शो आगे बढ़ने लगा है वैसे-वैसे सभी अब इनके खिलाफ होते नजर आ रहे हैं.करण-तेजस्वी के बीच भी मीठी नोकझोंक, रूठना मनाना दिखने लगा है. ऐसा ही कुछ नजारा दिवाली के गिफ्ट को लेकर भी दिखाई दिया है, जब सभी कंटेस्टेंट के घर से दिवाली के तोहफे आए थे पर उसे लेने के लिए सभी को अपने फ्यूल देने थे जो कि करण के पास नहीं थे.

इसलिए करण अपने घर से आए गिफ्ट्स को देखकर भावुक होकर रोने लगे,तो जय और तेजस्वी उनके आंसू पूछते हुए नजर आए.और जब बारी तेजस्वी के गिफ्ट लेने की आई तो उन्होंने  मायशा से फ्यूल मांगा क्योंकि मायशा ने पहले भी तेजस्वी को दावेदारी तक पहुंचाया था पर मायशा के मना करने पर तेजस्वी भड़क गईं और मायशा को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

तेजस्वी ने मायशा से करण कुंद्रा के लिए भी फ्यूल मांगा और कहा- “अगर तू हारती है तो दो-तीन लोगों को यह फ्यूल दे दे ताकि उन्हें उनके गिफ्ट मिल सके” लेकिन इन दोनों की इस लड़ाई में घर वाले भी मायशा का साथ देते हुए नजर आए. हालांकि तेजस्वी मायशा से लड़ाई के बाद बेहद ही भावुक होकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आईं और कहीं मुझे गलत दिखाने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें शो के शुरुआत से ही तेजस्वी और करण एक साथ नजर आ रहे हैं करण इस बात को पहले भी मान चुके हैं कि उन्हें तेजस्वी पर क्रश था तो वहीं तेजस्वी ने भी करण को पसंद करने की बात कबूली है. कई टास्क में तेजस्वी प्रकाश करण को लेकर प्रोटेक्टिव भी नजर आतीं हैं.

यह भी पढ़ें – मीरा की बेस्ट फ्रेंड को था शाहिद कपूर पर क्रश

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें