होम टेलीविजन Bigg Boss 15 में किस करते दिखे मायशा और ईशान, लोगों ने...

Bigg Boss 15 में किस करते दिखे मायशा और ईशान, लोगों ने कहा – बेशर्म

691
0

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर में इन दिनों प्यार और तकरार, सबकुछ देखने के लिए मिल रहा है। शो के पहले हफ्ते के दौरान मायशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं और हाल ही में दोनों को किस करते देखा गया। लेकिन, दर्शकों को उनकी यह हरकत कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। 

बता दें कि दोनों प्रतिभागी अभी जंगलवासी हैं और उन्हें एक कंबल शेयर करते देखा गया। इसी दौरान मौका देख कर उन्होंने एक-दूसरे को किस कर लिया। यह देख कर कोई उन्हें बेशर्म बता रहा है, तो कोई वाहियाद हरकत बता रहा है। वहीं, किसी ने लिखा कि उनके माँ-बाप भी टीवी पर अपने बच्चों के हरकत को देख रहे होंगे।

बता दें कि हाल ही में एपिसोड में ईशान को मायशा से कहते सुना गया कि मेरा दिल कभी मत तोड़ना, क्योंकि पहले से बहुत टूटा हुआ है। इससे पहले मायशा ने ईशान से पूछा था कि उन्हें किस तरह की लड़की पसंद है। जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें काफी ऑफ-बीट लड़की पसंद है।

यह भी पढ़ें – एआर रहमान का तेलुगू गाना Allipoola Vennela जारी, तेलंगाना की पारंपराओं को कर रहा जीवंत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें