होम टेलीविजन डांस दीवाने 3 के सेट पर फूट-फूट कर रोने लगे दलेर मेहंदी,...

डांस दीवाने 3 के सेट पर फूट-फूट कर रोने लगे दलेर मेहंदी, जानिए क्यों?

416
0
Dance Deewane

कलर्स टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) में इस बार को स्टार भाइयों की जोड़ी, पंजाबी तड़का लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

दरअसल, ‘डांस दीवाने’ (Dance Deewane) के इस सीजन में दलेर मेहंदी अपने छोटे भाई मीका सिंह के साथ बतौर मुख्य अतिथि नजर आने वाले हैं। हाल ही में, शो के एक प्रोमो वीडियो को जारी किया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दलेर मेहंदी और मीका सिंह खूब मस्ती कर रहे हैं। लेकिन, एक परफॉर्मेंस में दोस्तों की यारी देखने के बाद, मेहंदी भावनाओं में बह कर रोने लगते हैं। यह मीका सिंह को देखा नहीं जाता है और वह उन्हें संभालने के लिए उनके पास जाते हैं।

इस प्रोमो को जारी करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा कि दलेर मेहंदी और मीका सिंह के साथ कुछ हंसा देने वाले, कुछ भावुक, कुछ मस्ती भरे पल… बचपन को फिर करेंगे हम याद। देखिए बचपन स्पेशल।

यह भी पढ़ें – राज कुंद्रा के मामले में बोली गहना – सच बोला इसलिए सजा मिल रही…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें