होम टेलीविजन NO BINDI NO BUSINESS कैंपेन पर निकला दिव्यंका त्रिपाठी का गुस्सा

NO BINDI NO BUSINESS कैंपेन पर निकला दिव्यंका त्रिपाठी का गुस्सा

407
0

ज़ी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित हुए बनूं मैं तेरी दुल्हन से टीवी इंडस्ट्री में पैर जमाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे नो बिंदी नो बिज़निस कैंपेन का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया यूज़र्स पर जमकर बरसीं। उन्होंने गुस्सा दिखाते हुए अपनी  कुछ बिना बिंदी की तस्वीरें साझा कर लिखा वही पहनें जिसमें आपको अच्छा लगे नाकि दूसरों के कहने पर पहनें।

दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने हमेशा ही हमारी सोसायटी की गलत प्रथाओं और चीजों का भरपूर तरीके से विरोध किया फिर वो कहीं भी हो ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जिससे वो फिर सुर्खियों में आ गईं दरअसल एक महिला यूज़र ने नोबिंदी नो बिज़नेस के सपोर्ट में ट्वीट कर दिवाली के मौके पर ऐसी किसी ब्रैंड की चीज़ ना खरीदने की अपील की जिसमें मॉडल ने बिंदी नहीं लगाई हो फिर क्या दिव्यंका महिला यूज़र को खरी खोटी सुनाते हुए अपनी एक से बढ़कर एक शानदार फोटो अपलोड कर दिया जवाब और लिखा- “ये एक महिला को तय करना चाहिए कि उसे क्या पहनना है क्या नहीं ? हिंदू धर्म में महिला का सम्मान होता है। कल से फिर आप पुरानी प्रथाओं को भी वापस लाने की बात करेंगी”… दिव्यंका ने आगे लिखते हुए पूछा, “किसी भी कल्चर को महिलाओं के पहनावे से क्यों मापा जाता है? 

जब महिलाएं इस तरह की कुरीतियों का समर्थन करतीं हैं तो मुझे हैरानी होती है” साथ ही दिव्यंका ने लिखा – “ये बेसिक अधिकार होना चाहिए, एक विकसित और तर्कशील समाज बनने का इंतजार कर रही हूं।” दिव्यंका के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ही नहीं उनके साथ काम करने वाले और टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने सपोर्ट किया और उनके समर्थन में कमेंट्स भी किए।

यह भी पढ़ें – नागा सूर्या के फार्म हाउस में रेड, पुलिस गिरफ्त में कई फिल्मी सितारे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें