होम टेलीविजन हिना खान के पिता का हार्ट अटैक से मौत, मुम्बई के लिए...

हिना खान के पिता का हार्ट अटैक से मौत, मुम्बई के लिए रवाना हुई अभिनेत्री

434
0
Hina

टीवी धारावाहिक से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) के प्रशंसकों के लिए एक बहुत की बुरी खबर है। दरअसल मंगलवार यानी 20 अप्रैल को हिना के पिता का निधन हो गया। 

बताया जा रहा है कि हिना खान (Hina Khan) के पिता की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई। अपने काम के सिलसिले में हिना इन दिनों कश्मीर में थीं, लेकिन पिता के मौत की खबर सुनकर वह तुरंत मुम्बई के लिए रवाना हो गई।

बता दें कि हिना अपने पिता के काफी करीब थी और उनके साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती थी। 

Hina Khan

हालांकि, एक दौर ऐसा भी था कि उन्हें अपने पिता से शिकायत थी कि वह उन्हें पैसा खर्च करने से रोकने के लिए क्रेडिट कार्ड जब्त कर लेते थे।  

लेकिन, अपने परिवार में सिर्फ उन्हें ही पता था कि हिना अपने जिंदगी में क्या करना चाहती थी। 

इसे लेकर अभिनेत्री ने एक बार मीडिया को बताया था कि वह अपने घर में झूठ बोल कर मुंबई आई थी। सिर्फ उनके पापा को ही पता था कि वह यहाँ क्या करना चाहती हैं और किसी को इसके बारे में पता नहीं था। उनकी माँ और परिवार के अन्य लोगों को लगता था कि वह दिल्ली में हैं।

यह भी पढ़ें – शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन को लौटा दी थी अभिषेक के शादी की मिठाई, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें