होम टेलीविजन इंडियन आइडल 12 से बाहर हुए आशीष कुलकर्णी, फैन्स निराश

इंडियन आइडल 12 से बाहर हुए आशीष कुलकर्णी, फैन्स निराश

640
0
Indian Idol

मशहूर टीवी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) से सवाई भट्ट के बाहर होने के कुछ दिनों के बाद, अब आशीष कुलकर्णी भी बाहर हो गए हैं। आशीष के अंतिम छह में जगह नहीं बना पाने के कारण, उनके सभी फैन्स के साथ-साथ साथी प्रतिभागी भी काफी निराश हैं। 

बता दें कि जैसे ही जजों ने आशीष के शो से बाहर होने का ऐलान किया, उनके साथ सेट पर ही रोने लगे। जिसे देखकर माहौल काफी गमगीन हो गया।

उनके फैन्स सोशल मीडिया पर शो से उनके बाहर होने के बाद, काफी निराशा जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि इस एपिसोड में मशहूर गायिका आशा भोसले विशेष अतिथि के रूप में मौजूद हैं।

इस दौरान आशीष ने ‘अभी ना जाओ छोड़के’ और ‘दिल लेना खेल है दिलदार का’ गाने गाकर, आशा भोसले से तारीफ पाने में कामयाब रहे।

आशीष के इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के बाहर होने के विषय में अनु मलिक ने कहा कि यह पूरी तरह से जनता का फैसला है।

यह भी पढ़ें – मणिरत्नम की नवरसा सीरीज में इंसानों की 9 भावनाओं पर देखने को मिलेगी 9 बेहतरीन कहानियां

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें