रविवार को लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के विनर का ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि इस बार के विजेता पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) हैं।

पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह बेतहरीन गाने के अलावा कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं। इंडियन आइडल का विनर बनने से पहले वह, साल 2015 में टीवी शो द वाइस अपने नाम कर तुके हैं। 

बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर  ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12)  के रंगारंग ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस दौरान पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश जैसे छह प्रतिभागियों ने पूरा दम-खम दिखाया। साथ ही, यह पहली बार है जब इस शो के फाइनल में छह प्रतिभागियों ने एक साथ हिस्सा लिया।

Indian Idol

यह शो के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सीजन था और फाइनल दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक चला। इस शो को सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण होस्ट कर रहे थे। वहीं, अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जैसे दिग्गज जज की भूमिका में थे। 

बता दें कि फाइनल की शुरुआत, प्रतिभागियों ने भारतीय सेना को सिंगिंग ट्रिब्यूट देते हुए की और अपने परफार्मेंस से लोगों का दिल जीतने की कोशिश की। इस दौरान प्रतिभागियों के अलावा जज भी स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए। 

अंत में, पवनदीप राजन जजों का दिल जीतने में कामयाब रहे और शो के विजेता बने। वहीं, अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले रनर-अप रहे।

यह भी पढ़ें – सोनम के घर आने वाला है नन्हा मेहमान!

पिछला लेखसोनम के घर आने वाला है नन्हा मेहमान!
अगला लेखनव्या नंदा ने नाना अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने को दिया नया ट्विस्ट, हँसी नहीं रोक पा रहे फैन्स

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here