होम टेलीविजन जान का खुलासा, नहीं मिला था राहुल-दिशा की शादी का इनविटेशन, बोले-...

जान का खुलासा, नहीं मिला था राहुल-दिशा की शादी का इनविटेशन, बोले- बुलाया भी होता तो…

415
0

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। राहुल-दिशा की शादी में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। इस शादी समारोहों में राखी सावंत, सना मकबुल, एजाज खान, पवित्रा पुनिया सहित बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 से कई सेलेब्स शामिल हुए थे। मगर राहुल के साथ बिग बॉस का हिस्सा रह चुके जान कुमार शानू (Jaan Kumar Sanu) कहीं नहीं दिखे ।

अब एक साक्षात्कार में जान ने खुलासा किया कि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया था । हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए कपल से कोई शिकायत नहीं है। गायक के पास राहुल-दिशा और उनके समारोहों के बारे में कहने के लिए सभी अच्छी बातें थीं।

उन्होंने शादी के बारे में बात की और कहा उनकी वेडिंग सच में बहुत खूबसूरत थी, जो बिल्कुल एक फेयरी टेल की तरह थी। उन्होंने कपल को उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और यह भी कहा कि उन्हें शादी में बुलाए न जाने पर दुखी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके फैसले का सम्मान करते हैं।

 

जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने कहा, “मैं राहुल और दिशा को ऑल द बेस्ट विश करता हूं। मैं ग्लैड हूं कि उन्होंने पेंडेमिक के बीच शादी की। उनकी वेडिंग सच में बहुत खूबसूरत थी, जो बिल्कुल एक फेयरी टेल की तरह थी। शादी में बुलाए न जाने पर मैं उदास नहीं हूं। राहुल की अपनी गेस्ट लिस्ट है और मुझे लगता है कि मुझे उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। लेकिन कोई उदासी नहीं है। मैं उनके लिए काफी खुश हूं।”

जान ने यह भी कहा कि अगर उन्हें इनवाइट किया जाता तो भी वह नहीं जाते क्योंकि राहुल और उनके बीच चीजें ठीक नहीं हैं। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

बता दे कि बिग बॉस के जान कुमार सानू ने बहुत वजन कम किया है। उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसे देखकर उनके फैंस चौंक गए थे। अब जान अपनी हेल्थ का खास ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया था कि जब फिट और सक्रिय रहने की बात आती है तो सिद्धार्थ शुक्ला, एजाज खान और रुबीना दिलाइक उनके गुरु हैं।

यह भी पढ़ें – इस दिन रिलीज होगा RRR का थीम सॉन्ग ‘दोस्ती’, 5 गायकों ने मिलकर गाया गाना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें