होम टेलीविजन KBC 13: कंटेस्टेंट के फ्लर्ट के परेशान हो अमिताभ बच्चन ने...

KBC 13: कंटेस्टेंट के फ्लर्ट के परेशान हो अमिताभ बच्चन ने कहा -‘प्रोड्यूसर जी कार्यक्रम बंद करो’

464
0

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों लोकप्रिय टीवी क्विज शो  ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में शो के निए प्रोमो वीडियो को जारी किया गया है। जिसमें बिग बी शो को बंद करने की बात कहते नजर आ रहे हैं, वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह कंटेस्टेंट नम्रता शाह के साथ चाय पर बाहर जाना चाहते हैं।

वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट नम्रता शाह की खूब तारीफ करते हुए कहते हैं कि ‘वह बहुत खूबसूरत दिख रहीं हैं और आपने जो ये गले में पहना हुआ है अति सुंदर है। इस पर नम्रता कहती हैं कि क्या वह उन्हें अमितजी कह कर बुला सकती हैं? इस पर अमिताभ कहते हैं कि सिर्फ अमित कहिए’।

इसके बाद अमिताभ कहते हैं ‘प्रोड्यूसरजी ये कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रताजी के साथ चाय पीने बाहर जाना है’।

Kaun Banega Crorepati 13

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा है, ‘इस हफ्ते केबीसी में मिलिए, तीन जिंदा दिल कंटेस्टेंट से, जो अपने रंग में आपको भी रंग देंगे’।

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के इस वीडियो में नम्रता को कलंक फिल्म के गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर जबरदस्त डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। उनके डांस को देख अमिताभ पूछते हैं, ‘इतनी बार घूमना पड़ता है, चक्कर नहीं आता?’ तो नम्रता जवाब देती हैं, ‘नजर एक ही जगह पर टिकी हो तो चक्कर नहीं आते हैं।’

वीडियो में छत्तीसगढ़ के पंकज सिंह दूसरे कंटेस्टेंट हैं, जो  रेयर स्पाइनल की बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं, तीसरे कंटेस्टेंट 14 सवालों के सही जवाब देकर, 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें – यशराज फिल्म्स सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है मामला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें