होम टेलीविजन केबीसी 13 में 1 करोड़ के सवाल के जवाब नहीं दे पाए...

केबीसी 13 में 1 करोड़ के सवाल के जवाब नहीं दे पाए पुणे के हुसैन वोहरा, क्या आप जानते हैं?

409
0

लोकप्रिय टीवी क्विज शो  ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के मंगलवार के एपिसोड के दौरान महाराष्ट्र के पुणे से आए हुसैन वोहरा (Hussain Vohra) ने 14 सवालों के सही उत्तर देकर कुल 50 लाख रुपए जीते।

लेकिन, हुसैन वोहरा (Hussain Vohra) को 15 प्रश्न का उत्तर नहीं मालूम था और उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला किया। इस तरह वह एक करोड़ रुपए जीतने से चूक गए। 

15वें प्रश्न के रूप में उनसे पूछा गया था कि आठ हजारी पर्वत शिखरों में किस शिखर की ऊंचाई सबसे कम है, पर उस पर सफलतापूर्वक चढ़ाई सबसे बाद में की गई? 

विकल्प था – A. नंगा पर्वत B. अन्नपूर्णा C. गाशरब्रुम 1 D. शिशापांगमा

जिसका सही जवाब है – शिशापांगमा

लेकिन हुसैन वोहरा को इसका उत्तर नहीं पता था और उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची थी। इसलिए उन्होंने समझदारी दिखाते हुए गेम को क्विट करने का फैसला किया। गेम (Kaun Banega Crorepati 13) को छोड़ने के बाद अमिताभ ने हुसैन से किसी एक जवाब को गेस करने के लिए कहा। जिसके बाद हुसैन ने नंगा पर्वत जवाब दिया, जो गलत है। यदि वह इस उत्तर के साथ गेम खेलते तो गलत जवाब के कारण सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ जाते।

यह भी पढ़ें – अपनी जिंदगी में दखल देने वालों से परेशान हुईं निशा रावल, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फीलिंग्स

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें