होम टेलीविजन केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

498
0

महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘कौन बनेगी करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) सालों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। 21 साल यह शो दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। एक आम आदमी को भी ये शो करोपड़ति बनने का मौका देता है। इन दिनों इस शो का 13वां सीजन चल रहा है और इस शो ने अपने 100 एपिसोड को भी पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन भावुक नजर आए।

‘केबीसी 13′ के 1000 एपिसोड पूरे होने के मौके पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा मेहमान बनकर पहुंचे। सोनी टीवी ने इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉट सीट पर श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा बैठे हुए हैं। इसी दौरान श्वेता अपने पिता से कहती हैं, “पापा मैं पूछना चाहती हूं कि ये 1000 एपिसोड है आपका, तो आपको कैसा लग रहा है?’ उनके इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया बदल गई।’ 

वीडियो में अमिताभ बच्चन इमोशन होते दिख रहे हैं। थोड़ी देर बाद वो कहते हैं, “ऑल राइट। खेल को आगे बढ़ाते हैं, क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।” अमिताभ बच्चन की इस बात पर सभी तालियां बजाने लगाते हैं। बता दें कि केबीसी की शुरुआत साल 2003 में हुई थी। शो के तीसरे सीजन को छोड़ अमिताभ ने सभी सीजन को होस्ट किया है। तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

यह भी पढ़ें – सत्यमेव जयते 2 की कमाई में गिरावट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें