होम टेलीविजन ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोल हुए वरुण...

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोल हुए वरुण सूद

526
0

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर वरुण सूद (Varun Sood) इन दिनों टीवी रियलिटी शो  ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में दिखाई दे रहे हैं। शो में उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, जिस वजह से फैन्स ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं। 

शो में वरुण सूद (Varun Sood) के खराब प्रदर्शन से निराश एक फैन ने उन्हें अपने ट्विटर बायो से ‘एथलीट’ शब्द हटाने की सलाह दे डाली। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘डंब, वरुण सूद अपने बायो से एथलीट हटा दो। एथलीट वाले एक भी काम नहीं किया है।’ उन्होंने आगे  लिखा,  ‘बड़ी बड़ी बाते वड़ा पाव खाते. #VarunSood #oversmart #overconfident #KKK11’।

Varun Sood

बता दें कि वरुण सूद ने अपने ट्विटर बायो में एक्टर और एथलीट लिखा है। लेकिन, शो में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें यह लिखना काफी भारी पड़ गया। वह इस हफ्ते अपने फियर फंदा से छुटकारा पाने में सफल नहीं हो सके और उन्होंने पानी के एक स्टंट को भी छोड़ दिया।

वरुण ने अर्जुन बिजलानी और अनुष्का सेन के साथ एक एलिमिनेशन स्टंट किया, जिसके बाद अनुष्का को शो बाहर कर दिया गया। अपने प्रदर्शन को लेकर वह कहते हैं कि उन्हें अपने ज्यादा वजन के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है।

यह भी पढ़ें – मेजर एक्सीडेंट के बाद हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुई इहाना ढिल्लों, लिखा इमोशनल पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें