होम टेलीविजन खतरों के खिलाड़ी 11 में हुई 3 लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री,...

खतरों के खिलाड़ी 11 में हुई 3 लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री, यहाँ जानिए नाम

432
0
Khatron Ke Khiladi 11

मशहूर टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। बता दें कि 23 अगस्त को एपसोड के दौरान होस्ट रोहित शेट्टी ने निक्की तंबोली और विशाल आदित्य सिंग को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

लेकिन, उसके बाद शो में एक काफी जबरदस्त ट्विस्ट आया है। दरअसल, शो के निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें रोहित शेट्टी को तीन वाइल्ड कार्ड की एंट्री अनाउंसमेंट करते हुए देखा जा सकता है।

इसका मतलब है कि वाइल्ड के जरिए शो से बाहर हुए तीन प्रतिभागियों की एंट्री फिर से होने वाली है। वीडियो में आप रोहित को सौरभ राज जैन, आस्था गिल और विशाल आदित्य सिंह लेते सुन सकते हैं। 

Khatron Ke Khiladi 11

अपने चहेते कंटेस्टेंट्स की शो में वापसी की खबर सुनने के बाद फैन्स काफी खुश हैं। बता दें कि बीते दिनों सौरभ राज जैन के फैन्स ने शो से उनके एलिमिनेशन को गलत बताया था।

बता दें कि एक एपिसोड के दौरान अर्जुन का स्टंट अबॉर्ट करने की पावर थी। उस वक्त रोहित ने उन्हें किसी एक प्रतिभागी को एलिमिनेट करने के लिए नॉमिनेशन मांगा था। तब अर्जुन ने सौरभ का नाम ले लिया था। वह अपनी अधिक लंबाई के कारण स्टंट नहीं कर पाए थे और उन्हें शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

वहीं, आस्था को भी स्टंट न कर पाने के कारण ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) से बाहर कर दिया गया था और विशाल अपनी पार्टनर निक्की के साथ एक स्टंट में हार गए थे।

यह भी पढ़ें – जल्द ही अमर स्याल के रोमांटिक गाने में नजर आएंगी पायल घोष

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें