होम टेलीविजन Koffee With Karan में करण को कंगना का नाम लेकर टीज करती...

Koffee With Karan में करण को कंगना का नाम लेकर टीज करती दिखेंगी दृष्टि धामी

468
0

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सुपर हिट शो ‘द एंपायर’ (The Empire) के कलाकार दृष्टि धामी, कुणाल कपूर और डिनो मोरिया जल्द ही करण जौहर के लोकप्रिय शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के खास एपिसोड में नजर आने वाले हैं। इस कड़ी में शो के एक खास प्रोमो वीडियो को भी जारी किया गया है।

इस वीडियो में सभी कलाकारों को खूब हंसी-मजाक करते देखा जा सकता है। साथ ही, वे रैपिड-फायर राउंड में भी हिस्सा लेते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दृष्टि धामी ने लिखा, ‘कॉफी विद करण। इस बेहतरीन शो को बनाते समय यकीनन कॉफी छलकी होगी। यह क्या है? अधिक जानने के लिए, कॉफी शॉट्स विद करण का स्पेशल एपिसोड देखें।’ 

Koffee With Karan

इस दौरान Koffee With Karan के होस्ट करण ने दृष्टि से उस एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहा, जिसे वह फॉलो करती हैं। इस पर दृष्टि ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह आपकी पसंदीदा कंगना रनौत…’ और फिर उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया और कहा कि वह पहले कंगना का नाम लेने वाली थी। जिसे शो में हलचल पैदा हो गई और करण ने कहा, ‘मैं सिर्फ एक स्ट्रेट फेस दिखाने जा रहा हूं।’

इसके साथ ही, करण ने ‘द एम्पायर’ की स्टारकास्ट से यह भी जानना चाहा कि सीरीज के लिए युद्ध की शूटिंग के दौरान कौन-कौन फिल्ड में सेल्फी लेता था। इस पर कुणाल ने करण की ओर देखते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि आप ही होंगे।’ बता दें कि कॉफी विद करण का यह खास एपिसोड को आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT से बाहर हुआ अक्षरा और मिलिंद का कनेक्शन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें