होम टेलीविजन Dance Deewane 3: लव स्पेशल एपिसोड में भारती सिंह और माधुरी दीक्षित...

Dance Deewane 3: लव स्पेशल एपिसोड में भारती सिंह और माधुरी दीक्षित के छलक पड़े आंसू, जानिए क्यों

489
0

मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) किसी न किसी कारण से अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। शो में दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई स्पेशल एपिसोड्स रखे जाते हैं।

हाल ही में, एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला। दरअसल इस बार शो में एक  ‘लव स्पेशल’ एपिसोड का आयोजन किया गया, जिसमें धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित औक तुषार कालिया एक स्पेशल डांस को देख कर सेट पर काफी भावुक हो गए और होस्ट भारती सिंह के आँखू से आंसू तक आ गए। 

इस वीडियो को कलर्स टीवी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसमें भिखारी और कुत्ते के आपसी प्यार को डांस के माध्यम से दिखाया गया है। इस डांस को दो कंटेस्टेंट रूपेश सोनी और सद्दाम शेख द्वारा पेश किया गया है। जिसमें से एक ने भिखारी का रोल अदा किया है, तो दूसरे ने कुत्ते का। 

Dance Deewane

‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) के इस वीडियो में आप दोनों को एक-दूसरे की देख-भाल करते, चिन्ता करते और जीने के लिए संघर्ष करते देख सकते हैं।

जिसे देख सेट पर मौजूद सभी लोगों की आँखें नम हो जाती है। बता दें कि बीते हफ्ते 15 अगस्त के दिन भी एक स्पेशल एपिसोड का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलवामा हमले में मारे गए गए सैनिकों को याद किया गया था। 

इस मौके पर एक सैनिक की विधवा ने अपनी जिंदगी के अनुभव को सभी से शेयर किया था, जिसे सुनने के बाद हर किसी के आँख में आँसू आ गए थे। इस दौरा ओलंपिक खेलों में पदक जीत कर, भारत का नाम रोशन करने वाली मीरा बाई चानू में मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें – ‘बिग बॉस 15’ में नजर आने वाली हैं रेखा, जानिए कैसे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें