होम टेलीविजन शक्तिमान की शूटिंग के दौरान टूट गया था मुकेश खन्ना का पैर,...

शक्तिमान की शूटिंग के दौरान टूट गया था मुकेश खन्ना का पैर, जानिए कैसे?

511
0
Shaktimaan

दूरदर्शन पर आने वाले टीवी शो ‘शक्तिमान’  (Shaktimaan) आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। इस धारावाहिक की लोकप्रियता का आलम यह था कि बच्चे शक्तिमान का नाम सुन कर ही गोल-गोल घुमने लगते थे। 

हालांकि, इसे लेकर बार-बार चेतावनी दी जाती थी कि बच्चे शो के दृश्यों को दोहराने की कोशिश न करें।

वह एक ऐसा दौर था जब तकनीक का इतना विकास नहीं हुआ था और शक्तिमान बच्चों का पहला सुपरहीरो शो था। शो में शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना को इस किरदार से एक नई पहचान मिली।

लेकिन, हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि एक बार शूटिंग के दौरान वह सौ फीट ऊंची जगह से गिर पड़े थे और बुरी तरह घायल हो गए थे।

Shaktimaan

दरअसल, मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शक्तिमान घायल। अपने यूट्यूब पर मैंने एक राज साझा किया है कि वर्षों पहले मैं शक्तिमान की शूटिंग के दौरान घायल हो गया था और बिना किसी नियंत्रण के सौ फीट की ऊंचाई से गिर गया था। यह क्यों और कैसे हुआ, इस वीडियो में देखिए और सोचिए कि ऐसा भी हो सकता है।”

वीडियो में उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में शूटिंग के दौरान उनकी लैंडिंग ठीक से नहीं हो पाई थी और इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उनकी पैर की हड्डी टूट गई थी। इस वजह से उन्हें महीनों तक व्हील चेयर पर रहना पड़ा था।

बता दें कि शक्तिमान (Shaktimaan) शो के प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना ही थे, वहीं दिनकर जानी इसे निर्देशित कर रहे थे। हाल ही में, इस लोकप्रिय शो को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किया गया।

यह भी पढ़ें – अजूबा के हुए 30 साल, अमिताभ ने याद किए अपने पुराने दोस्त

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें