होम टेलीविजन अंकिता लोखंडे ने शेयर किया Pavitra Rishta 2 का ट्रेलर, सुशांत के...

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया Pavitra Rishta 2 का ट्रेलर, सुशांत के फैन हुए नाराज

449
0
Pavitra Rishta 2

मशहूर टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ (Pavitra Rishta 2.0) के ट्रेलर को शेयर किया है। इस ट्रेलर में प्यार और टकरार, दोनों देखने के लिए मिल रहा है। ट्रेलर में अंकिता अपने पुराने अंदाज में दिख रही हैं, जबकि शाहीर शेख को ठीक वही लुक दिया गया है, जो पहले सीजन में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को दिया गया था।

बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ (Pavitra Rishta 2.0) में भी अंकिता लोखंडे, अर्चना का किरदार निभाने वाली हैं, जबकि शाहीर, मानव के रोल में दिखेंगे। ट्रेलर की शुरुआत अर्चना से होती है, जिसमें वह किसी रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर चलती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर स्माइल होती है और इसके बाद लोकल ट्रेन को दिखाया जाता है। फिर उनकी माँ अपनी मैडम से अच्छा रिश्ता ढूंढने के लिए कहती हैं।

Pavitra Rishta 2

इस सीन के बाद मानव यानी शाहीर की एंट्री होती है और फिर दोनों के मुलाकात की। दोनों के परिवार वाले रिश्ते के लिए बात करते हैं और एक झूठ की बुनियाद पर दोनों की शादी हो जाती है। लेकिन, शादी के दौरान ही अर्चना को मानव की सच्चाई पता चल जाती है और दोनों के रिश्ते में दरार आ जाती है। यह खूबसूरत ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

लेकिन, सुशांत के फैन्स को शाहीर शेख पसंद नहीं आ रहे हैं और उनका कहना है कि उनके फेवरेट एक्टर की जगह कोई नहीं ले सकता है। कईयों ने लिखा कि वे शो में सुलोचना ताई और सुशांत को मिस कर रहे हैं। बता दें कि आप इस शो का आनंद आगामी 15 सितंबर से जी5 पर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मधुबाला और मीना कुमारी की बायोपिक में काम करना चाहती हैं कृति सेनन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें