होम टेलीविजन ‘साथ निभाना साथिया 2’ की शूटिंग अचानक बंद, कलाकारों में चिन्ता का...

‘साथ निभाना साथिया 2’ की शूटिंग अचानक बंद, कलाकारों में चिन्ता का माहौल

521
0
Saath Nibhaana Saathiya 2

आज पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से काफी तेजी से बढ़ रहे है, खासकर महाराष्ट्र में स्थिति काफी विकट है। इसी को देखते हुए सरकार ने राज्य में वीकेंड पर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसका सीधा असर सिनेमा और टीवी जगत में देखने को मिल रहा है। ताजा मामले में, मुंबई में लॉकडाउन लागू होने के कारण ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) की शूटिंग को अचानक रोक दिया गया, जिसके कारण सभी कलाकारों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि स्टार प्लस पर आने वाली धारावाहिक साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) ने काफी कम समय में लोगों के दिलों पर एक अलग पहचान बनाई थी। इस शो में फिलहाल गोपी बहू और कोकिला बेन के जाने के बाद गहना की कहानी को दिखाई जा रही है। 

Saath Nibhaana Saathiya 2

लेकिन, अचानक शो बंद हो जाने के कारण कलाकारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है और उन्हें यह पता नहीं कि कल से शूटिंग पर आना है या नहीं।

इसे लेकर सीरियल में काम करने वाली आकांक्षा जुनेजा का कहना है कि मुंबई में जो कुछ भी अचानक हो रहा है। उशसे वह दुखी और हैरान हैं। सभी कलाकार अपने टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन सबकुछ बंद हो जाने के बाद चिन्ता का माहौल है और उन्हें कोई अंदाज नहीं है कि शूटिंग फिर कब से शुरू होगी।

यह भी पढें – ब्रेन ट्यूमर से जंग हारे ‘हैरी पॉटर’ स्टार पॉल रिटर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें