होम टेलीविजन स्कैम 1992 आईएमडीबी पर बना सबसे हाई रेटेड शो

स्कैम 1992 आईएमडीबी पर बना सबसे हाई रेटेड शो

489
0
Scam 1992

लोकप्रिय वेब सीरीज स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी  (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) को आईएमडीबी पर हाईऐस्ट रेटेड टीवी शो चुना गया है। इस बहुचर्चित शो में प्रतीक गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि हंसल मेहता ने इसे डायरेक्ट किया था।

बता दें कि स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) को 10 में से 9.6 प्वाइंट की रेटिंग मिली और इसे पूरी दुनिया में 250 कार्यक्रमों की सूची में नौवां स्थान मिला है।

Scam 1992

बता दें कि इस रेटिंग को दर्शकों द्वारा दी गई रेटिंग के आधार पर तय किया जाता है। इस सूची में बैंड ऑफ ब्रदर्स सीरीज पहले पायदान पर रही। इसके बाद, ब्रेकिंग बैड और चेर्नोबिल का नंबर आता है। 

वहीं, स्कैम 1992 के अलावा, द वायर, अवतार : द लास्ट एयरबेंडर, गेम ऑफ थ्रोन्स, द सोप्रानोस, रिक एंड मॉर्टी,  फुलमेंटल अल्केमिस्ट जैसे शो भी टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे।

बता दें कि यह सीरीज अपने समय में शेयर मार्केट के बेताज बादशाह हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित था, जिसके घोटाले का खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार सुचेता दलाल ने 1992 में किया था।

यह भी पढ़ें – अनुपम खैर से शादी के लिए किरण खैर ने तोड़ दी अपनी पहली शादी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें