होम टेलीविजन लोगों के बीच शूटिंग को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा हो गए थे नर्वस,...

लोगों के बीच शूटिंग को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा हो गए थे नर्वस, जानिए धर्मेंद्र ने क्या सलाह दी

492
0
Shatrughan Sinha

हिन्दी सिनेमा के दो महान अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और धर्मेंद्र (Dharmendra) हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर आए थे। 

वैसे तो दोनों काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं, लेकिन शो के दौरान वे एक-दूसरे की खूब खोलते नजर आए और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। 

शो के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने बताया कि वे 1974 में आई बदला फिल्म के एक गाने ‘शोर मच गया शोर’ की शूटिंग को लेकर काफी नर्वस थे, जिसे लोगों की बीच करनी थी। गाने में उन्हें जन्माष्टमी मना रही एक टोली का हिस्सा बनना था। उनके कैरियर में यह पहला मौका था, जब उन्हें लोगों के सामने खुले तौर पर अपना परफार्मेंस देना था। उन्हें नर्वस देख धर्मेंद्र ने उन्हें कुछ सलाह दी।

 शत्रुघ्न ने आगे बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें सलाह दी, “तुम भी वही करो जो मैंने किया है। ‘टिका ले’ (इसका मतलब ड्रिंक करने से था)।” यह सुनने के बाद लोगों की हँसी रुक ही नहीं रही थी।

Shatrughan Sinha

बता दें कि इस सुपरहिट गाने को किशोर कुमार ने आवाज दी थी और संगीत  लक्ष्मीकांत-प्यारेलाला का था। इतने वर्षों के बाद भी इस गाने का जलवा आज भी बरकरा है और जन्माष्टमी के मौके पर इसे खूब सुना जाता है।  

वहीं, आगे शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र की लव लाइफ को लेकर भी कई दिलचस्प खुलासे करते हुए उन्हें रोमांस का बादशाह कहा। उन्होंने कहा, ‘जितना काम किया, उतना नाम किया, कितना हैंडसम, जितनी चाह लोगों में रही, उसके अलावा एक और काम जबरदस्त किया – इश्क किया’।

शत्रुघ्न की बात सुन धर्मेंद्र हंसते हुए बोले, ‘बहुत शरारती हो गया है’। बता दें कि दोनों ने जलजला, हमसे ना टकराना, इंसानियत के दुश्मन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें – टाइगर ने माँ आयशा को आलीशान घर गिफ्ट कर, बचपन के सपने को किया पूरा: जैकी श्रॉफ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें