होम टेलीविजन सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर किया शहनाज का बचाव, जानिए पूरा मामला

सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर किया शहनाज का बचाव, जानिए पूरा मामला

567
0

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के दौरान टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक-दूसरे से काफी पास आ गए थे। बीते कुछ समय से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म रहता है। हालांकि, वे अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम देते हैं।

बता दें कि बीते दिनों यह जोड़ी बिग बॉस ओटीटी के एक स्पेशल एपिसोड में देखी गई थी। जहाँ उन्होंने जमकर मस्ती की थी। अब सिद्धार्थ शुक्ला ट्विटर पर शहनाज के बचाव करते नजर आए, जिससे वह काफी खबरों में बने हुए हैं।

दरअसल, एक फैन से सिद्धार्थ को टैग करते हुए लिखा कि शहनाज उनके बारे में गलत बयानबाजी को बढ़ावा देती है। जिस पर सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘प्लीज, आपको उन्हें बेइज्जत करने की जरूरत नहीं है। यह उनकी गलती नहीं है। ये उसकी एफडी से कुछ लोग हैं। मेरी तरह वह खुद भी लोगों से यह सब बंद करने के लिए कह चुकी है।’

Sidharth Shukla

वहीं, एक अन्य शख्स ने सिद्धार्थ पर निशाना साधते हुए लिखा कि उन्हें पता है कि सभी सेलिब्रिटी अपने फलने-फूलने के लिए फैन चाहते हैं, लेकिन किसी विशेष वर्ग के प्रति लोगों को सेलेक्टिव तरीके से अंधा नहीं होना चाहिए। यदि आप अपने फैंस का स्टैंड लेते हैं, तो ट्रोलिंग के लिए उनके खिलाफ खड़े होने का साहस दिखाएं।

इस पर जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि ओके, पहले तय करें कि उनके पास साहस है कि नहीं। वह सेलेक्टिव नहीं हैं। उन्हें सिखाने के बजाय आप अपने दोस्तों को सिखाएं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ ने शहनाज के लिए इस तरीके से स्टैंड लिया है। इसके साथ ही उन्होंने साबित किया है कि उनके और शहनाज के बीच बांड फेंक नहीं है।

यह भी पढ़ें – एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने करण को बताया सलमान से भी बदतर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें