होम टेलीविजन सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना ‘हैबिट’ जल्द होगा रिलीज, श्रेया...

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना ‘हैबिट’ जल्द होगा रिलीज, श्रेया घोषाल ने दी है आवाज

387
0

बीते दिनों बिग बॉस 14 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह सिर्फ 40 साल के थे। सिद्धार्थ की मौत होने के कारण पूरे इंडस्ट्री में सदमा छा गया था। बता दें कि वह निकट भविष्य में कई बेहतरीन गानों और शो में नजर आने वाले थे।

इसी बीच खबर है कि उनका आखिरी म्यूजिक वीडियो ‘हैबिट’ (Habit) जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस वीडियो वह अपनी खास दोस्त शहनाज गिल के साथ दिखेंगे। गाने को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। सभी फैन्स को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर गाने के बीटीएस पिक्चर्स को जारी कर दिया गया है। लोगों को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है। इस फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ब्लू कलर की ड्रेस में कैंडिड पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

Sidharth Shukla

वहीं, एक अन्य फोटो में दोनों एक्टर समुंदर के किनारे सन बाथ लेते दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे देख फैन्स काफी इमोशनल हो रहे हैं। 

सिद्धार्थ के एक फैन ने लिखा, ‘गाना रिलीज कर दो प्लीज। जितना भी शूट हुआ है, उतना ही कर दो… सिडनाज को आखिरी बार साथ में देखेंगे हम।’

बता दें कि बीते बुधवार को सिद्धार्थ ने रात में सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थीं, लेकिन वह सुबह उठ नहीं पाए। गुरुवार की सुबह उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह माँ और दो बहनों को अपने पीछे छोड़ गए।

यह भी पढ़ें – माँ बनने के बाद पहली बार किसी समारोह में दिखीं नुसरत जहां, दिया लोगों के कई सवालों का जवाब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें